खबरगुरु (भोपाल) 24 जुलाई। मध्यप्रदेश में आईटीआई में प्रवेश के लिए अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है। अब 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करा सकते हैं।
कौशल विकास विभाग के संचालक एस. धनराजू ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अथवा प्राइवेट आई.टी.आई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को आगामी 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।
देश में 243 शासकीय तथा 900 प्राइवेट कुल 1200 आई.टी.आई. है। शासन द्वारा शासकीय आई.टी.आई. में तीन वर्षों से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आई.टी.आई में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है। इस वर्ष दसवीं कक्षा के परिणाम में देरी के कारण आई.टी.आई. प्रवेश की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है।