खबरगुरु (नई दिल्ली) 26 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 67वीं बार मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध के 21 साल पूरे होने पर भारतीय सैनिकों को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा- पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बाद भारत ने जो पराक्रम दिखाया वो पूरी दुनिया ने देखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में पूरे देश ने कोरोना से एकजुट होकर जिस तरह मुकाबला किया है। उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है. आज हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है। साथ ही हमारे देश में कोरोना से मृत्यु दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफी कम है।
आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही महिलाओं की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लेमन ग्रास चार महीने में तैयार हो जाता है। इससे तेल बनाया जाता है और यह बाजार में ऊंची कीमत पर बिकता है। उन्होंने आम लोगों से भी आत्मनिर्भर बनने की अपील की। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, गमछा का प्रयोग करने और दो गज की दूरी अपनाने के लिए कहा है।
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से कोरोना महामारी से आजादी का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।