ख़बरगुरु (नई दिल्ली) : साल के आखिरी दिन पीएम मोदी 39वीं बार मन की बात कर रहे हैं। यह इस साल की आखिरी मन की बात है। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि कुछ घंटों बाद ये साल बदल जाएगा लेकिन हमारी बातों का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ।
पीएम ने 2018 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश सेवा को महत्व देने वाला देश है और इसे पूरी दुनिया हमेशा याद रखेगी।
प्रधानमंत्री ने ईसा मसीह, रामकृष्ण परमहंस, गुरु गोविंद सिंह जी के योगदान को याद करते हुए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ”हमारे देश में निष्काम कर्म की बात होती है, यानी ऐसी सेवा जिसमें कोई अपेक्षा न हो। कहा गया है – “सेवा परमो धर्मः” ‘जीव-सेवा ही शिव-सेवा’ और गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस तो कहते थे – शिव-भाव से जीव-सेवा करें। पूरे विश्व में ये सारे समान मानवीय मूल्य हैं।
मोदी ने कहा, ”मेरे लिए 1 जनवरी विशेष दिन है। जो लोग वर्ष 2000 या उसके बाद जन्मे हैं, वे 1 जनवरी 2018 से वोटर बनना शुरू हो जाएंगे। भारतीय लोकतंत्र न्यू इंडिया वोटर्स का स्वागत करता है।” पीएम ने युवाओं से खुद को वोटर के रूप में रजिस्टर कराने की अपील की। मोदी ने कहा, ”21वीं सदी के वोटर होने के नाते आप भी गौरव का अनुभव करते होंगे। आपका वोट न्यू इंडिया का आधार बनेगा। वोट की शक्ति, लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति है।