ख़बरगुरु (उज्जैन) । महाकाल मंदिर में एक महीने से महिला सुविधाघर के पास मिल रहे पर्स का रहस्य आज खुल गया। पुलिस ने एक वृद्धा को चांदी गेट के पास से पर्स चुराते सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पकड़ लिया। हालांकि वृद्धा को पूछताछ के बाद उसकी उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति के मद्देनजर पुलिस ने छोड़ भी दिया। पुलिस का कहना है कि फरियादी ने भी संबंधित वृद्धा के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह भस्मार्ती के बाद चांदी गेट के समीप लगी लाइन में बाहर से आये एक श्रद्धालु के पीछे एक वृद्धा लाइन में लगी हुई थी। वृद्धा की उम्र करीबन 84साल बताई गई है। उस महिला को देखकर कोई इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह वहां कोई वारदात भी कर सकती है। उस महिला ने देखते ही देखते अपने आगे खड़े श्रद्धालु के कुर्ते की जेब में हाथ डाला और बड़ी सफाई से पर्स उड़ा लिया और अपने पास रख लिया। इस पर्स में करीबन आठ हजार रूपए रखे हुए थे। चर्चा यह भी कि पर्स में करीब 22 हजार रूपये रखे थे। यह सब घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ।
घटना के बाद जब श्रद्धालु को बाहर आने के बाद मालूम हुआ कि उसका पर्स गायब है तो उसने पुलिस चौकी पर सूचना दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो वह भौचक रह गई। पुलिस ने फुटेज में पाया कि एक वृद्धा इस चोरी घटना को अंजाम दे रही है। पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए उस वृद्धा को महाकाल मंदिर से पकड़ा और उसे महाकाल थाना ले आई।