खबरगुरु ( भोपाल) 01 मई 2020। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अधिकारों का प्रयोग करते हुए माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के महा परिषद और विद्या परिषद को भंग कर दिया गया है। सरकार ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं विश्वविद्यालय(संशोधन) अधिनियम 2019 तथा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अधिनियम 1990 में प्राप्त अधिकारों के तहत महा परिषद और विद्या परिषद को भंग किया है।
पी. नरहरि को बनाया गया कुलपति
हाल ही में नरहरि बनाए गए कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बीती 18 अप्रैल को विवि के कुलपति दीपक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया था, जबकि इसके अगले दिन विवि के कुलाधिसचिव (रेक्टर) श्री रमेशचंद्र भंडारी ने त्याग पत्र दे दिया था। इसके बाद दीपक तिवारी की जगह पी. नरहरि (आईएएस) को विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया।
संजय द्विवेदी बनाए गए कुलसचिव
एमसीयू के जनसंचार विभाग में कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है. प्रो. द्विवेदी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद दीपेंद्र सिंह बघेल को कुलसचिव के पद के प्रभार से मुक्त किया गया ।