खबरगुरू 30/10/2015 ( बेंगलुरू.) : बीफ़ को लेकर जारी बहस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल हो गए हैं,उन्होंने कहा है कि वो बीफ़ खाना शुरु कर रहे हैं लेकिन इसे लेकर कोई उनसे सवाल नहीं कर सकता।यूथ कांग्रेस की बेंगलूरु में हुई बैठक में सिद्धारमैया ने कहा, ” अब तक मैंने बीफ़ नहीं खाया है लेकिन अब से मैं बीफ़ खाना शुरू करूंगा, इसमें गलत क्या है? आप मुझसे सवाल पूछने वाले कौन होते हैं? “
पूरे देश में जिस बीफ के मुद्दे ने बहस छेड़ी हुई है, उसी बीफ पर अब कर्नाटक के सीएम ने नया बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। सीएम सिद्दारमैया ने गुरुवार को बीफ पर लगी रोक की आलोचना करते हुए संभावना जताई कि हिंदुत्ववादी दक्षिणपंथी संगठन दादरी में मुहम्मद इखलाक की हत्या के पीछे जिम्मेदार हैं। कर्नाटक युवा कांग्रेस की जनरल बॉडी मीटिंग में सीएम ने कहा कि बीफ खाने पर लगी रोक बेहद विचित्र है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां लोगों की अपनी मर्जी से बीफ खाने की व्यक्तिगत आजादी पर पाबंदी नहीं लगा सकतीं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि दादरी जैसी घटनाओं से देश में ऐसी स्थिति बन गई है जिससे लोगों के बीच ‘असुरक्षा’ के हालत पैदा हो गए है. सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में इस प्रकार के अनावश्यक मुद्दे उठाए जा रहे हैं. आपको बता दे की यह पहला अवसर है जब सिद्धारमैया ने बीफ़ मुद्दे पर बयान दिया है.