खबरगुरु (रतलाम) 26 मई 2020। मुंबई से आई कोरोना संदिग्ध महिला की उपचार केे दौरान मौत हो गई। मुंबई से आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई से आई महिला के अस्वस्थ होने की सूचना मंगलवार दोपहर को मिली। 20 मई को मुम्बई से आये एक परिवार जो कि होम क्वारंटाइन किया गया था तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा स्क्रीनिंग भी की गई थी। उनके द्वारा आज 26 मई को जिले के Covid कंट्रोल रूम पर काल किया गया जिस सूचना पर पुनः मेडिकल टीम द्वारा जाकर जांच की गई ।
एक 35 वर्षीय महिला जिसको गले में दर्द की शिकायत थी उसे जिला अस्पताल के कोविड ओपीडी में जांच हेतु भेजा गया वहां पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया तथा उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हुई।
सैम्पल जाँच के लिए भेजा
महिला को कोविड 19 संदिग्ध मानकर उनका सैंपल लिया गया तथा तथा अंतिम संस्कार पॉजिटिव मानकर प्रोटोकॉल अनुसार कराया जावेगा। शव को जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखा गया है।
परिवार को किया क्वारंटाइन
महिला की मृत्यु के बाद इस बात की आशंका और बढ गई है कि शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढ सकती है। एहतियातन परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है तथा ऑब्जरवेशन में रखा गया है।