खबरगुरु (रतलाम) 9 जनवरी। नगर में ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि अपनी दुकानों एवं घरो से निकलने वाले कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में नहीं डालते हुए यहां-वहां डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे दुकानदार एवं नागरिकों को लगाम लगाने हेतु निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंदगी फैलाने वाले नागरिक एवं दुकानदारों पर घर व दुकानों पर जाकर गठित दल द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस कन्ट्रोल रूम पर 3 पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
नगर के ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि खुले में कचरा डालकर नगर को गंदा कर रहे है ऐसे व्यक्तियों पर लगाम लगाने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों से सत्त निगरानी रखी जा रही है इस हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम पर 3 पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
जुर्माना किया गया
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार विकास कुमार मेहता, मूणत धनजीभाई का नोहरा, तपस्या कलेक्शन बजाज खाना पर 500-500, रवि गुर्जर, राकेश नौलाईपुरा, प्रतीक इन्द्रलोक नगर, केशव मावा भण्डार राम मंदिर पर 250-250, कलाबाई हरदेव लाला की पीपली पर 100, पार्वती, समदुड़ीबाई, कान्ता हरदेव लाला की पीपली, मांगीलाल, बाबु, कलाबाई, परमानन्द, गोदवरीबाई, धर्मेन्द्र, मंगलाबाई, सोनू, पवन, अशोक, राजेश व नसीरबेन पर 50-50 रूपये का जुर्माना किया गया।
अभियान रहेगा निरंतर जारी
जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े, उप स्वच्छता निरीक्षक श्री विनय चौहान आदि के द्वारा की गई। गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना किये जाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।