खबरगुरु (रतलाम) 2 जनवरी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में भी अन्न उत्सवों का आयोजन किया जाएगा। जिले में 498 उचित मूल्य दुकानों पर आयोजित होने वाले अन्न उत्सवों के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा अधिकारियो को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके है। अन्न उत्सव में ‘पात्रता पर्ची धारको को राशन सामग्री का वितरण समारोहपूर्वक किया जाएगा।
माह जनवरी से प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाएगा। इस हेतु जिन ग्रामों में उचित मूल्य दुकान संचालित है तथा उस ग्राम में साप्ताहिक हाट बाजार भी लगता है, वहां प्रत्येक माह की 4 तारीख के बाद लगने वाले प्रथम हाट बाजार के दिन अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। शेष उचित मूल्य की दुकानों में (जिन ग्रामों में हाट नहीं लगती है) प्रत्येक माह की 7 तारीख को उन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। अन्न उत्सव के लिये निर्धारित तिथि प्रत्येक माह एवं दुकानो के लिये स्थायी होगी अर्थात इस तिथि मे परिवर्तन नहीं किया जाएगा। माह की 7 तारीख को रविवार होने पर भी अन्न उत्सव यथावत् किया जाएगा। इस हेतु रतलाम जिले में निकायवार उचित मूल्य दुकानों पर आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की दिनांकवार जानकारी संलग्न अनुसार है।
जिले में 07 जनवरी को 376 दुकानों, 9 जनवरी को 65, हाट बाजार के दिन 41 तथा अन्य दिनांकों में 10 तारीख के पूर्व अन्न उत्सव कार्यक्रम उचित मूल्य दुकानों पर आयोजित होगे। अन्न उत्सव कार्यक्रमों में निर्धारित दिनांक को उचित मूल्य दुकान से संलग्न उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया जाकर समारोहपूर्वक राशन वितरण किया जावेगा। प्रत्येक दुकान पर अन्न उत्सव उचित मूल्य दुकान की निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य, उचित मूल्य दुकान के लिये कलेक्टर गोपालचंद्र डाड द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में आयोजित किये जावेगें।
शासकीय उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया
कलेक्टर द्वारा प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव आयोजन हेतु 01 शासकीय कर्मचारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसमे राजस्व, सहकारिता, महिला बाल विकास, कृषि एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास के अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए है जो अपनी निगरानी में अन्न उत्सव कार्यक्रम उनको आवंटित क्षेत्र में शासन निर्देशानुसार संपन्न कराएगें। अन्न उत्सव कार्यक्रम के 02 दिन पूर्व मुनादी कराकर उपभोक्ताओं को अन्न उत्सव कार्यक्रम की तिथि एवं अन्य जानकारी दिये जाने, उचित मूल्य दुकानों एवं ग्राम पंचायतों/प्रमुख स्थानों पर अन्न उत्सव तिथि की सूचना प्रदर्शित कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गए है। निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्तिथि हेतु लिखित सूचना जारी की जावेगी। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम के पूर्व राशन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश नागरिक आपूर्ति निगम एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों कलेक्टर द्वारा जारी किये गए है।
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया
जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को उनके क्षेत्रान्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम प्राथमिकता पर शासन निर्देशानुसार आयोजित कराने हेतु कलेक्टर द्वारा जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी अनुविभागों में नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं विक्रेताओं को अन्न उत्सव कार्यक्रम का प्रशिक्षण 02 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा संपन्न कराया गया। अन्न उत्सव कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412-270414 है। उपरोक्तानुसार तिथियों में अन्न उत्सव कार्यक्रम प्रतिमाह आयोजित किये जावेगें।