खबरगुरु (रतलाम) 27 जुलाई। कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। जिले में नए मरीज आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को जिले में 8 नए मामलों की पुष्टि हुई। नए मामलों के साथ रतलाम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 368 हो गई है। साथ ही 1 और मौत के बाद कोरोना से मरने वालो की संख्या 8 हो गई है।
सोमवार को 8 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 8 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेडिकल कॉलेज लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट मेंं 7 सैंपल पॉजिटिव तथा ट्रूनेट द्वारा 1 सैंपल पॉजिटिव मिले। कुल आठ पॉजिटिव है।
रिपोर्ट मेंं रतलाम के गुदरी मार्ग के 75 वर्षीय पुरुष कल्याण नगर के 38 वर्षीय पुरुष टाटानगर के 47 वर्षीय पुरुष रत्नपुरी के 40 वर्षीय पुरुष विनोबा नगर के 63 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर के 48 वर्षीय पुरुष जावरा की सांवरिया कॉलोनी की 28 वर्षीय महिला तथा नीम चौक की 16 वर्षीय युवती के सैंपल पॉजिटिव है।
रतलाम जिले के 3 निवासी जवाहर नगर, लक्ष्मीनगर, हरमाला रोड इन्दौर में पॉजिटिव आये है तथा 1 तेजानगर निवासी अहमदाबाद की लैब में पॉजिटिव आये है।
75 वर्षीय पॉजिटिव पुरुष की हुई मौत
आज प्राप्त रिपोर्ट में शामिल रतलाम के 75 वर्षीय पॉजिटिव पुरुष की 26 जुलाई की रात्रि 11:00 बजे मृत्यु हो जाने के कारण अब जिले मैं कोरोना मृतक संख्या कुल 8 है।
345 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है। इसमें अब तक 10 की मौत हो चुकी है। जबकि 345 मरीजों के स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 64 हो गई है।