रतलाम (खबर गुरू) 19/02/2017 : राजबाग काॅलोनी में शासकीय भूमी पर ही सडक बना डाली , प्रशासन ने शुरू की कार्यवाही बडबड रोड स्थित राजबाग काॅलोनी में शासकीय भूमी पर ही सीमेंट क्रांकीट की सडक बनाने का मामला सामने आया , इसमें लिप्त प्रशासनिक कर्मचारीयो पर कार्यवाही हो सकती है। प्रशासन सतर्क हो गया है और सडक को तोडने का कार्य भी शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनो पहले राजबाग कालोनाईजर द्वारा शासकीय नाले को दबाने का मामला सामने आया था जिसकी जाॅच के चलते यह दूसरा चैकाने वाला मामला सामने आया है।
आज सुबह जानकारी मिलते ही एडीएम डाॅ कैलाश बुन्देला तहसीलदार अजय हिंगे पटवारी , जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल , औ. क्षेत्र टी आई राजेश चैहान मौके पर पहुॅच गये थे। माना जा रहा है कि इस कार्यवाही के बाद काॅलोनी में प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग से हट सकता है जिससे भाव में भारी कमी देखने को मिल सकती है। कार्यवाही के दौरान पुलिस बल भी लगा रखा है।
एडीएम डाॅ कैलाश बुन्देला ने मिडीया से चर्चा में बताया कि कालोनाइजर ने अवैध रूप से शासकीय भूमी पर सडक बनाई है दोषियो पर उचित कार्यवाही की जायेगी और दोषी अधिकारीयो पर भी कार्यवाही की जायेगी।