खबरगुरु (रतलाम) 23 जुलाई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार को जिला प्रशासन और शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई। गुरूवार को आई 16 लोगो की जांच रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव सामने नहीं आने से शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 338 हो गई है। जिसमें अब तक कुल 249 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 106 मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आना शेष है।
गुरूवार 17 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हो रहे हैं। गुरुवार को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से 17 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इनमें रतलाम के बग्गी खाना, मोहन टॉकीज, लक्कड़पीठा, बिचोली वास, इंदिरा नगर तथा गौशाला रोड क्षेत्र के मरीज सम्मिलित हैं। इनके अलावा जावरा के त्रिलोक विहार, बरफ खाना, शुक्रवारया छिपा पूरा, आलोट के कायस्थ मोहल्ला, राम मंदिर के पास सैलाना तलाव पाड़ा इंदौर की कुमार खेड़ी तथा नीमच क्षेत्रों के मरीज सम्मिलित हैं।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित एवं हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद था।