खबरगुरु (भोपाल) 14 मई 2020। लॉकडाउन 4.0 का हॉटस्पॉट तक ही सीमित हो सकता है। 17 मई को खत्म हो रहा है लॉकडाउन 3.0 । आर्थिक हालात को देखते हुए उद्योगो को पूर्ण रूप से कार्य संचालन कि अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ दी जा सकती है। श्रमिकों को तत्काल रोजगार देने के लिए मनरेगा व सड़क प्रोजेक्ट आदि योजनाबद्व तरीके से शुरू किया जा सकता है।
राज्यो के आर्थिक हालात अब ठीक करने की जरूरत है। यहि कारण है कि लॉकडाउन 4.0 को नए नियमो के साथ लागू किया जा सकता है। लॉकडाउन 4.0 का हॉटस्पॉट तक ही सीमित हो सकता है। शर्तो के साथ सभी को अपनी दुकानें खोलने और कार्य स्थल पर जाने की अनुमति मिल सकती है।