खबरगुरु (रतलाम) 21 अक्टूबर 2020। विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे अफोर्डेबल हाऊस के निर्माण कार्य की नगर निगम अधिकारियों एवं कंसलटेंट एजेंसी के साथ बैठकर समीक्षा की। उन्होंने निर्मित हो चुके आवासों के विक्रय की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में बताया गया कि मुखर्जी नगर में एमआईजी के 96 आवास बनकर तैयार हो गए है। डोसीगांव में एलआईजी के 396 आवास बन गए है तथा शेष का निर्माण कार्य जारी है। निर्मित हो चुके आवास के विक्रय की तैयारी की जा रही है। बैठक में बंजली में बनने वाले एमआईजी एवं एलआईजी आवासों की भी समीक्षा की गई एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए जल्द कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सीटी इंजीनियर एससी व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, कंसलटेंट एजेंसी मेहता एसोसिएट्स इंदौर के जितेन्द्र मेहता आदि उपस्थित थे।