खबरगुरु (रतलाम) 02 मई 2020। स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा देवी डागा की स्मृति में शैलेन्द्र डागा परिवार द्वारा दूसरी पुण्यतिथि पर लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। शैलेन्द्र डागा परिवार द्वारा ग्यारह सौ परिवारों को नि:शुल्क त्रिकटु पाउडर के वितरण का पहला चरण शुरू किया।
यह पाउडर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इससे शरीर में होने वाले रोग जैसे सर्दी , हल्का बुखार, खांसी आदि को रोका जा सकता है। इस पाउडर का उपयोग कर लोग अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं और विपरीत समय में स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।
दो चिमटी मात्रा में दिन में दो बार लेना
इस पाउडर को दो चिमटी मात्रा में दिन में दो बार गरम चाय या गुनगुने पानी के साथ लेना है। परिवार के आदित्य डागा व अर्चित डागा ने बताया की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए त्रिकटु पाउडर को भारत सरकार के आयुष विभाग ने भी मान्यता दी है ।