खबरगुरु (भोपाल) 26 जुलाई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- यूजी अंतिम वर्ष और पीजी के चौथे सेमिस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। लेकिन, कुछ ही देर बाद यह ट्वीट नही दिखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, भर्ती होने के बाद कोरोना समेत अन्य विषयों पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा था मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, “मेरे बच्चों, शिक्षा से ही समृद्ध और सशक्त भविष्य का निर्माण होगा। मैंने स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ‘ऑनलाइन’ कराने का निर्णय लिया है। तुम कड़ी मेहनत करो। यह तुम्हारे बेहतर कल के लिए जरूरी है। तुम सफल हो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।”
कुछ देर बाद ट्वीट हटा लिया गया या गायब हो गया अभी इसकी जानकारी नही है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर फैसले अभी निर्णय नहीं हुआ है। संभवतः सोमवार को इसको लेकर निर्णय होगा।
यह ट्वीट है जो बाद में हटा दिया गया