खबरगुरु (रतलाम) 11 जुलाई। म.प्र. लोक अभियोजन विभाग की अभियोजन वार्षिक पुरूस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों के लिये पुरूस्कारों की घोषणा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा 10 जुलाई को की गई। जिसमें रतलाम में पदस्थ एडीपीओ सीमा शर्मा को प्रोफेशनल वर्किंग में महत्वपूर्ण योगदान के लिये अभियोजन गौरव अवॉर्ड प्रदान करने की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि सीमा ने एक वर्ष के ही भीतर विभाग के लिये दो पुस्तकें “पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन” तथा “पॉक्सो एक्ट-अनुसंधान एवं विचारण” शीर्षक की लिखी है। सीमा शर्मा को विभाग की मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए माह जून 2018 में तथा पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन पुस्तक लेखन के लिये मई 2020 में भी यह सम्मान प्राप्त हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि सीमा शर्मा को म.प्र. में विचाराधीन समस्त पॉक्सो प्रकरणों की मॉनिटरिंग के उद्देश्य से पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा दिनांक 30.06.2020 को राज्य समन्वयक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है। आप विभाग की उज्जैन संभाग की जनसंपर्क अधिकारी भी है। आप अभियोजन, प्रशिक्षण, लेखन, मीडिया और प्रशासकीय सभी उत्तरदायित्वों का बखुबी निर्वहन कर रही है।
सीमा शर्मा की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संचालक शर्मा एवं विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों द्वारा बधाई दी गई है।