खबरगुरु (नई दिल्ली) 3 जुलाई। गलवान घाटी में भारत और चीन के तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लद्दाख पहुंचे। पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट पर उतरे। फिर वहां से निमू में बनी फॉरवर्ड पोस्ट पर गए। वहीं मोदी ने ताजा हालातों की जानकारी ली। पीएम मोदी लद्दाख में उन जवानों से भी मिलने जाएंगे जो गलवान झड़प में घायल हुए थे।
पीएम मोदी ने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। नीमू करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है जो सबसे कठिन परिस्थिति वाली जगह मानी जाती है। ये जगह जांस्कर रेंज से घिरी हुई है। मोदी ने जवानों से बातचीत का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वे गलवान झड़प में घायल हुए सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे।