खबरगुरु (रतलाम) 19 मई 2020। हुसैन टेकरी शरीफ से गुम हुए देवीसिंह को परिवार से मिलाने में सोशल सोशल मीडिया कारगर साबित हुआ। मानसिक स्थिति खराब होने पर परिजन देवीसिंह को हुसैन टेकरी शरीफ लाए थे, लेकिन यहां से वह कहीं निकल गया। काफी ढूंढा मगर नहीं मिला। कुछ दिन पहले जिला चिकित्सालय में अचेत अवस्था में भर्ती किया गया। चिकित्साकर्मियों ने काफी मेहनत की और वह स्वस्थ हुआ। जिला चिकित्सालय में 9 मई से अचेत अवस्था में भर्ती युवक को आखिर घरवाले लेने व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर पहुंचे ।
उक्त जानकारी देते हुए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने बताया कि 2 दिन से प्रयास जारी थे। हाथों पर लिखें देवसिंह काकड़ पूरा के आधार पर महू के पास काकड़ पूरा , खंडवा के पास काकड खेड़ी आदि जगह समाचार भेज खोजबीन चालू थी। इसी बीच 18 मई दोपहर व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़कर उनका भाई चिंटू डाबर ,माताजी एवं साला लेने जिला चिकित्सालय पहुंचे।
गंभीर हालात में 9 मई को भर्ती कराया था देवीसिंह को
भाई ने बताया कि व्यक्ति का नाम देवीसिंह डाबर निवासी काकलपूरा जिला धार मध्य प्रदेश है और इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से इसे जावरा दो-तीन माह पूर्व लाए थे। वहां से बिना बताए रात्रि में निकल गया तब से यह परिजनों से बिछड़ गया। जावरा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई थी, तब से घर वाले इसे खोज रहे थे। देवीसिंह को रावटी से जिला चिकित्सालय में 9 मई को भर्ती कराया था उसकी हालत बहुत गंभीर थी। जिला चिकित्सालय अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी अशोक शर्मा, पत्रकार गण ,समाजसेवी उसके घर का पता ढूंढने में लगे हुए साथ ही जिला चिकित्सालय की टीम उसे प्रतिदिन देखरेख में इलाज कर उसे ठीक करने में लगी हुई।
कटिंग कराई, स्नान करवाया और नए कपड़े पहनाए
आज सुबह भी उसे कटिंग करवा कर स्नान करवाया और नए कपड़े पहनाए गए।
परिजन ले गए उसे घर
दोपहर को देवीसिंह डावर को उसके भाई माता जी एवं साले के साथ वाहन में सकुशल घर के लिए रवाना किया। घर पर उसकी पत्नी दो बेटी और एक बेटा इंतजार कर रहे थे। अभी फोन पर चर्चा में उन्होंने रतलाम वासियों का ह्रदय से धन्यवाद दिया।