खबरगुरु (रतलाम) 24 दिसम्बर। जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को रेलवे के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान खदान धंसने से बड़ा हादसा घटित हो गया। हादसे में 5 मजदूर दब गए। राहत दल ने तत्काल सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम डीआरएम विनीत गुप्ता समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुंच गये थे।
जानकारी के अनुसार रतलाम-नीमच रेलमार्ग पर नामली-सेमलिया के बीच रेलवे क्रॉसिंग 185 थी। सड़क यातायात और ट्रेनों की आवाजाही के दौरान इसे बंद रखने से काफी परेशानी होती थी। यहां अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। स्पाम फिट करने के लिए रेलवे द्वारा गुरुवार को सुबह 9 बजे से सात घंटे का ब्लॉक लिया जाकर इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई। अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे, बीएसएनएल के अधिकारी सहित 300 से ज्यादा मजदूर और कर्मचारी सुबह 8 बजे से ही काम में लग गए थे। मिट्टी की खदान धंसने से 5 मजदूर दब गए। राहत दल ने तत्काल सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । मजदूर सुनील पिता खलसिंह निवासी सिमलापाड़ा, तहसील थांदला की हालत गंभीर बताई जा रही है।