खबरगुरु (इंदौर) 11 अगस्त। मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी का मंगलवार को निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। मंगलवार को ही उन्हें ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। जानकारी के अनुसार राहत साहब को आज रात 9.30 बजे छोटी खजरानी (इंदौर) कब्रस्तान में दफनाया जाएगा। उनके इंतकाल पर न सिर्फ इंदौर, न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शोक की लहर है। उनका मोहल्ला गुमसुम है और शायरी की दुनिया बेचैन।
बीते चार से पांच दिनों से बैचेनी हो रही थी। डॉक्टरों के निर्देश पर जब फेफड़ों का एक्सरे कराया तो निमोनिया होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनकी कोरोना की जांच की गई। जिससे वे कोरोना संक्रमित पाए गए। शाम उनके निधन की खबर आई। मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1015 हो गई है।