Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम में बारिश का कहर, सड़कें बनी तालाब, कॉलोनियां हो गई जलमग्न

🔴 रतलाम जिले  में 15 घंटे में 7 इंच बारिश

खबरगुरु (रतलाम) 23 अगस्त। रतलाम और उसके आसपास सोमवार शाम से हवाओं के साथ तेज बारिश जारी है। कई कॉलोनियों में घरों के अन्दर पानी घुस गया है। बारिश का यह सिलसिला सोमवार शाम से ठंडी हवा के साथ जारी है। जनजीवन बेपटरी हो गया है। मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अतिवृष्टि को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय, नवोदय सीबीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालय मंगलवार (23 अगस्त) को बंद रखने के आदेश जारी किए है। रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर इतना पानी भर गया कि पटरियां पूरी तरह से पानी में डूब गई।

बीते दिन से हो रही जोरदार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते 24 घंटे में जिले में बारिश 173.90 मिलीमीटर दर्ज हुई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लोग स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए रहे। सर्वाधिक बारिश आलोट विकास खंड में 283 मिली मीटर हुई, जबकि सबसे कम 133 मिलीमीटर रतलाम में दर्ज की गई। रतलाम जिले में अब तक 960.96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

रेस्क्यू कर लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर

जिले के जावरा में भारी वर्षा के कारण हाथीखाना नरसिंहपुरा पड़ाखाना उदासी की बावड़ी  में जलभराव क्षेत्रों में रेस्क्यू कर लोगों को निकाला गया। सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।  प्रशासन द्वारा हाथीखाना उदासी की बावड़ी इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 45 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जिला होमगार्ड से 2 टीम जावरा के लिए रवाना की गई थी जिनके पास लाइफ बोट से लेकर रस्सा जैकेट जैसे संसाधन है। रतलाम जिले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में भारी वर्षा के समय किसी भी समस्या के निराकरण अपनी स्थिति की रोकथाम के लिए अमला सतर्क है। कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम तहसीलदारों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रत्येक समय अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कमांडेंट होमगार्ड रोशनी बिलवाल ने बताया कि रतलाम के समीप करमदी पुलिया के ओवर फ्लो होने के कारण वहां पर बैरिकेड लगाकर आवागमन रोका गया है जवान तैनात किए गए हैं।

कहां कितनी बारिश

24 घंटे में हुई बारिश से रतलाम में 5 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं जिले के आलोट में 11.32 इंच, जावरा में 9 इंच, ताल में 6.8 इंच, पिपलोदा में 5.5 इंच, बाजना में 6 इंच, रावटी में 5.2 इंच और सैलाना में पौने 6.4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जिले में 24 घंटे के अंदर औसत रूप से 7 इंच से बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक 960.96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस वर्ष रतलाम जिले में आज दिनांक तक 38.4 इंच वर्षा दर्ज की गई है। जो गत वर्ष से 10 इंच ज्यादा है।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!