Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

UP LIVE: दोपहर 1 बजे तक रायबरेली जिले में 45.4% वोटिंग, मतदान जारी

UP LIVE: दोपहर 1 बजे तक रायबरेली जिले में 45.4% वोटिंग, मतदान जारी

लखनऊ (खबर गुरू) 23 फरवरी 2017 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों के जोरदार प्रचार अभियान के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इलाहाबाद जिले में दोपहर एक बजे तक 33.19 फीसदी और फतेहपुर में 40.5 फीसदी मतदान की खबर है। वहीं, रायबरेली जिले में 45.4%, ललितपुर जिले में 43.61%, प्रतापगढ़ जिले में 35.5% और कौशाम्बी जिले में 38% मतदान हुआ है।चौथे चरण में प्रतापगढ़, इलाहबाद, कौशांबी, रायबरेली, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और चित्रकूट में मतदाता वोट डाल रहे हैं। इलाहबाद की उत्तरी सीट से सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। चौथे चरण में 1,84,82,166 करोड़ मतदाता हैं। इस चरण में तीन लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि चौथे चरण में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई हैं। इनके अलावा सुरक्षा ड्यूटी में राज्य का पुलिस बल व होमगार्ड भी लगाये गए हैं। चौथे चरण में 12,492 मतदान केंद्रों के 19,487 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 2321 मतदान केंद्र और 3609 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किये गए हैं जिन पर सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को खास चौकसी बरतने के निर्देश दिये गए हैं। मतदान की दृष्टि से 1817 अति संवेदनशील मजरों को भी चिह्नित किया गया है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण में 1308 बूथों पर डिजिटल कैमरे, 991 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 2079 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। – See more at: http://www.jagran.com/news/national-fourth-phase-of-uttar-pradesh-assembly-elections-today-online-hindi-news-15575345.html#sthash.pHUU5asO.dpuf

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!