(ख़बरगुरु) 08 अप्रेल 2017 : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। शुक्रवार को देर रात तक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि, गन्ना और पशुधन विभागों की प्रजेंटेशन ली. इस बैठक में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराने का फैसला लिया गया है. पिछली सरकार ने चीनी मिलों को जो अवैध तरीके से बेचा है सरकार उसकी सीबीआई जांच करवा सकती है.
सीएम योगी ने पिछली सरकारों में 21 सरकारी चीनी मिलों में हुए घोटाले की जांच का आदेश दिया है। दरअसल मायावती सरकार में 21 चीनी मिलों को बेचा गया था इन चीनी मिलों को बेचने में घोटाले का आरोप लगा था। सरकार ने साफ किया है कि अगर इस मामले की जांच के लिए जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच की भी सिफारिश की जा सकती है।
योगी ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिनों के अंदर किया जाएगा। चीनी मिलों को आदेश दिया गया है कि वह 23 अप्रैल तक इस साल का भुगतान कर दें। सरकार ने ये भी साफ किया है कि ऐसा नहीं करने वाले चीनी मिल मालिकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जाएगा।