(ख़बरगुरु) 09 अप्रेल 2017 : देश के नौ राज्यों में एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार, विभिन्न कारणों से रिक्त हुई इन सीटों के लिए मतदान हो रहा है। आज की वोटिंग का परिणाम 13 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
आयोग के अनुसार, लोकसभा सीट के लिए जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर में उपचुनाव होगा। इसके अलावा जिन राज्यों में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है, उनमें असम की धेमाजी सुरक्षित, हिमाचल प्रदेश की धोरंज सु, मध्य प्रदेश की अटेर तथा बांधवगढ़ सु, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण, दिल्ली की राजौरी गार्डन, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगुड तथा गुंडुलूपेट और झारखंड की लिटीपारा सु सीट शामिल है।
श्रीनगर में त्रिस्तरीय सुरक्षा
श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीन जिलों में राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर रविवार मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के इनपुट मिले हैं कि मतदान के लिए निकलने वाले मतदाताओं को डराया धमकाया जा सकता है।
इसके लिए अलगाववादियों और आतंकी तंजीमों की ओर से गांव-गांव में लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बैठक कर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाने की रणनीति बनाई।