नई दिल्ली (ख़बरगुरु) 02 अप्रेल 2017 : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गौतम विहार इलाके में शनिवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के चलते रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी रैली में मोदी-मोदी की आवाज आने लगी। मोदी के नारे सुन कर केजरीवाल भड़क गए और बोले कि लोग पागल हो गए हैं।AAP के मुखिया केजरीवाल पब्लिक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे कि कर्मचारियों को हड़ताल करनी पड़ती है, पूरी दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हो जाती है। सारी सड़कों के ऊपर कूड़ा हो जाता है। हमारी सरकार बनेगी, सारे कर्मचारियों की तनख्वाह महीने की 7 तारीख को उनके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। उनको हड़ताल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी दोस्तों।
हाउस टैक्स को बनाया मुद्दा :
- दिल्ली में जल्द ही महानगरपालिका यानी MCD के चुनाव होने जा रहे हैं.
- जिसके तहत यहाँ पर सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियां में लगी हैं.
- साथ ही जनता के बीच उतर कर अपनी ओर उनका मत मोड़ने की कोशिश कर रही हैं.
- इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन दिल्ली की जनता के बीच उतरे थे.
- अपनी इस रैली के दौरान उन्होंने हाउस टैक्स को मुद्दा बनाया था, बता दें कि आप पार्टी का यह चुनावी मुद्दा है.
- परंतु अरविंद केजरीवाल की इस रैली में एक ऐसा वाकया देखने को मिला है,
- जिसमे जनता द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाए गए हैं.
- आपको बता दें कि इन नारों के दौरान केजरीवाल ने जनता से हाउस टैक्स कि बात कही.
- साथ ही कहा कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली में हाउस टैक्स को ख़त्म करती है तो आप पार्टी भी उनके नाम के नारे लगाएगी.
- यही नहीं उन्होंने इस दौरान दिल्ली में बिजली को सस्ते करने की भी बात कही.