ख़बरगुरु (रतलाम) 26 सितंबर। बुधवार को सेंट जोसेफ कन्वेंट स्कूल की छात्रा के साथ सहपाठी छात्रों द्वारा गैंगरेप किए जाने के विरोध में गुरुवार को शहर की सड़कों पर आक्रोश का सैलाब उतर आया। रैली में शामिल युवकों ने जहां कान्वेन्ट स्कूल पर पंहुचकर पथराव किया,वहीं रैली के समापन के बाद प्रदर्शनकारियों का एक जत्था स्टेशनरोड स्थित आशीर्वाद होटल पर तोडफोड करने जा पंहुचा। इस उत्तेजित भीड को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पडा।
सड़कों पर निकले सैलाब में शहर विधायक चैतन्य काश्यप सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, अभिभाषण सहित अन्य लोग नारेबाजी करते हुए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे, वहां पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कान्वेन्ट स्कूल प्रशासन द्वारा हिन्दू बच्चों को मेहन्दी या बिन्दी आदि लगाने पर प्रताड़ित किया जाता है और कई तरह से उनका शोषण किया जाता है। स्कूल अवैध बना हुआ है और अतिक्रमण किया हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई है कि कान्वेन्ट स्कूल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
गुरुवार सुबह से ही शहर का माहौल काफी जोशीला रहा शहर के सभी शैक्षणिक संस्थाएं घटना के विरोध में बंद रहे। सेंट जोसेफ कान्वेन्ट स्कूल की बालिका के साथ हुए गैंग रैप के विरोध में गुरुवार को हिन्दूवादी संगठनों के आह्वान पर जबर्दस्त रैली निकाली गई।
बालिका के साथ हुए गैंग रैप के विरोध में जिला अभिभाषक संघ ने भी आज कार्य से विरत रहने की घोषणा की थी। जिला न्यायालय के अभिभाषकों ने अपना काम बन्द कर विरोध रैली में शिरकत की।