ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 07 नवंबर । महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए महज दो दिन बचे हैं, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 13 दिन बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच किसी भी तरह की सुलह होती नजर नहीं आ रही है। हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।बीजेपी का कहना है कि वह शिवसेना के साथ मिलकर ही सरकार बनाएगी। लेकिन शिवसेना का मिजाज और ही लग रहा है। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 10.30 बजे राजभवन पहुंचेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। इस बाबत राजभवन को पहले ही जानकारी दे दी गई है। बता दें कि प्रदेश की विधानसभा कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में आज सरकार बनाने का दावा पेश करने का आखिरी दिन है। लेकिन अभी तक प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसपर से पर्दा नहीं उठ सका है।
शिवसेना ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार यह बैठक मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में बुलाई गई है। माना जा रहा है कि तमाम विधायकों को यहीं पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि उनकी खरीद-फरोख्त ना की जा सके। एक तरफ जहां भाजपा दावा कर रही है कि जल्द ही खुशखबरी आने वाली है तो दूसरी तरफ शिवसेना ने भाजपा से सवाल खड़ा किया है कि आखिर कहां से आएगा 145 का आंकड़ा।