नई दिल्ली (ख़बरगुरु) 02 अप्रेल 2017 : दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले चारो छात्र को जमानत मिल गई है। शनिवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्मृति ईरानी ने चार लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी। स्मृति ईरानी ने इन चारों छात्रों पर अपनी कार से उनकी सरकारी गाड़ी का पीछा करने का आरोप लगाया था। बता दें कि चारों आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और घटना के वक्त सभी आरोपी नशे में थे।
जानकारी के अनुसार, यह चारों आरोपी लड़के डीयू के मोतीलाल नेहरू कालेज के BSC के छात्र हैं। घटना के वक्त सभी आरोपी नशे में थे। मेडिकल जांच से पता चला है कि इन्होंने शराब की रखी थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी साउथ दिल्ली में दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।
चारों छात्रों की उम्र 18-19 साल है । उन्हें चाणक्यपुरी थाने में हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया, ‘ मेजिकल जांच में चारों के ब्लड में उनके अल्कोहल की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।’ आरोपी छात्र वसंत गांव में पीजी रहते थे और एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उन्होने शराब पी थी। पार्टी के बाद वह मस्ती करते हुए शहर घूम रहे थे।