Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

ये हैं भारत के टॉप विश्वविद्यालय और महाविद्यालय, शिक्षा मंत्री ने जारी की एनआईआरएफ रैंकिंग

खबरगुरु (नई दिल्ली) 09 सितंबर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को वर्ष 2021 की एनआईआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) जारी कर दी। शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग में IIT मद्रास पहले स्थान पर है, उसके बाद IISc बेंगलुरु और IIT बॉम्बे है। बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु पहले, जेएनयू दूसरे और बीएचयू तीसरे पायदान पर हैं। NIRF Rankings 2021 जारी करने का कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया।

[box type=”shadow” ]

भारत के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सूची कुल 11 कैटेगरीज में जारी की गई है। इनमें यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूट ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA 2021), लॉ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट्स और ऑवरऑल शामिल हैं। आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर पूरी सूची देख सकते हैं। 2016 में संस्थानों को केवल 4 श्रेणियों में जगह दी गई थी, जो 2019 में बढ़कर 9 हो गई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने NIRF की स्थापना के बाद से हर साल इंजीनियरिंग की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

[/box]

ओवरऑल कैटेगरी में देश के बेस्ट 10 संस्थान

1. आईआईटी मद्रास

2. आईआईएससी, बेंगलुरु

3. आईआईटी, बॉम्बे

4. आईआईटी दिल्ली

5. आईआईटी कानपुर

6. आईआईटी खड़गपुर

7. आईआईटी रुड़की

8. आईआईटी गुवाहाटी 8. जेएनयू, दिल्ली

9. आईआईटी रुड़की

10. बीएचयू, वाराणसी

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में रैंकिंग 2021

1. आईआईएससी, बेंगलुरु

2. जेएनयू, दिल्ली

3. बीएचयू, वाराणसी

4. कलकत्ता यूनिवर्सिटी, प. बंगाल

5. अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर, तमिलनाडु

6. जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली

7. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक

8. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

9. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद

10. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!