Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम : भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में सीएम का रोड शो और जनसभा, स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चें दिखे चुनाव प्रचार में, सीएम के कार्यक्रम में पत्रकारों को जाने से रोकती रही पुलिस

🔴 शहर में जगह-जगह बनाए गए थे स्वागत मंच 

🔴 फूल बरसा कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

हिमांशु जोशी

खबरगुरु (रतलाम) 9 जुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। समय से लगभग 1 घंटे से ज्यादा देरी से पहुचे सीएम। श्री चौहान ने दोपहर 12:30 बजे भाजपा के पार्षद और महापौर उम्मीदवारों के लिए रतलाम में सैलाना रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो के समापन के बाद धानमण्डी रानीजी का मंदिर पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। शहर में जगह जगह स्वागत मंच बनाए गए थे। भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकों ने फूल बरसा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। युवाओं की टोली आकर्षक नृत्य करते हुए चल रही थी। भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अन्य खुले वाहनों में केसरिया दुपट्टा और साफे पहने और महिला प्रत्याशी केसरिया साड़ी में सबका अभिवादन करते हुए दिखाई दिए। । सीएम की गाडी के आगे चल रहीं गाडी में स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चे भाजपा के झंडे उठाते मासूम बच्चे भी प्रचार करते दिखें। नन्हे बच्चें भाजपा का झण्डा और तख्तिया पकडें हुए थे। जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। जब जिम्मेदारों से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होने यह कहते हुए टाल दिया कि इतना ध्यान हम नहीं दे सकते।

तमाम क्षेत्र बदले बदले नजर आए, जहां से निकलना था मुख्यमंत्री का रोड शो

शहर के व्यस्ततम मार्ग जहां से दोपहिया वाहन भी निकालना मुश्किल था वहां सडक शनिवार को काफी चौड़ी चौड़ी और साफ-सुथरी भी दिखी। ऐसा लग रहा था मानो आज ही बनकर तैयार हुई हो। गड्ढे भरकर समतल कर दिए गए। चांदनी चौक, तोपखाना,  धानमंडी, शहर सराय सहित अन्य तमाम क्षेत्र बदले बदले नजर आए, जहां-जहां से मुख्यमंत्री का रोड शो निकलना था। 

अपने संबोधन ने सीएम ने कहा कि गडबडी फैलाने वालों और आतंक फैलाने वालो को मामा छोडेगा नहीं। मामा का बुलडोजर चलेगा। सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होने नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का रेकार्ड चैक कर लेना चाहिए कि उन पर कौन से मामले दर्ज है। 

छोटे से छोटे भूखण्ड पर भवन निर्माण की अनुमति भाजपा सरकार देगी

सीएम ने भाजपा को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आएगी तो रतलाम का विकास होगा। विभाजित प्लाटों के बारे में बोलते हुए कहा की छोटे से छोटे भूखण्ड पर भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की जाएगी। सीएम ने कहा की चाहे जितना भी छोटा प्लॉट क्यो न हो उस पर मकान बनाने की अनुमति भाजपा सरकार देगी। 

रतलाम के विकास के लिए इतना धन देंगे कि खर्च करते थक जाओगे

सीएम के सम्बोधन के पहले महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कहा था की मामा के धन पर भांजे का अधिकार होता है, इसलिए नगर विकास के लिए मामा के खजाने का बडा हिस्सा उन्हे मिलेगा। प्रत्याशी पटेल कि इस बात पर सीएम जनता को बोले की विकास के कामों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी, रतलाम के विकास के लिए इतना धन दिया जाएगा कि खर्च करते करते थक जाओगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कांग्रेस ने 1965 के बाद विकास के कोई कार्य नहीं किए। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रतलाम में इसी मंच से मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, वह पूरी हो चुकी है। सीवरेज से क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कें नई बनेगी।

18 माह की कांग्रेस सरकार ने संबल सहित जनहित की सारी योजनाएं कर दी थी बंद 

अमृत मिशन-2 के तहत स्वीकृत राशि से सड़कों के साथ पेयजल समस्या भी दूर होगी। रतलाम में 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में 472 करोड़ से विशेष निवेश क्षेत्र विकसित होगा। इसमें 18 हजार करोड़ के उद्योग आएंगे और 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 300 बेड का अस्पताल बनाने के साथ सिटी रिंग रोड बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 माह की कांग्रेस सरकार ने संबल सहित जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दी थी। उनकी सरकार ने स्ट्रीट वेंडर योजना में छोटे व्यापारियों को राशि दी है। कोरोना काल में निःशुल्क राशन बांटा और सामाजिक क्रांति करते हुए हर परिवार को आवास देने का प्रयास किया है।  

ये रहे मौजूद

भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल, जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोेर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अशोक यादव, पूर्व महापौर सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकारों को रोकती दिखी पुलिस

मीडियाकर्मियों के कवरेज के लिए तय किए गए स्थान तक जाने में पुलिस पत्रकारों को रोकती दिखी। कई बार विवाद की स्थिती बनी। इसके लिए सीएसपी हेमंत चौहान से भी शिकायत की गई तो वह भी पत्रकारों के लिए नियत किए गए स्थान से अनभिज्ञ रहें और भाजपा के कार्यकर्ताओं से पत्रकारों के कवरेज की व्यवस्था पूछते दिखे। जब विवाद बढता दिखा तो पत्रकारों को अंदर जाने दिया गया। अब समझ से परे है कि पत्रकारों के लिए नियत किए गए स्थान पर पत्रकार नहीं जाएंगे तो पत्रकार कवरेज कैसे करेंगे। कार्यक्रम के बाद जब इस बारे में फोन पर संपर्क किया तो बयान देने से बचते नजर आए सीएसपी। 

भाजपा के झंडे उठाते मासूम बच्चे

रोड शो में मासूम बच्चें भाजपा के प्रचार करते
[box type=”shadow” ]

सीएम के रोड शो में कई गाडियां चल रही थी। सीएम की गाडी के आगे चल रहीं गाडी में स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चे भाजपा का झंडा उठाए प्रचार करते दिखे। पूरी गाडी बच्चों से भरी हुई थी। यदि रोड शो के दौरान कोई भी हादसा हो जाता तो कौन इसका जिम्मेदार होता। भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई जबकि रोड शो में सीएम और पटेल की गाडी के आगे ही बच्चों से भरी प्रचार करती गाडी चल रही थी। इस बारे में जब भाजपा के महापौर उम्मीदवार प्रहलाद पटेल से हमने जानना चाहा तो उन्होने हमें यह कहा :

[/box]

बच्चें अपनी मर्जी से आए होंगे। अपने मम्मी पापा के साथ आ गये होंगे। बच्चे मामाजी से प्यार करते है और घर पर जिद करके आ गए होंगे। इतना ध्यान हम नहीं रख सकते। मेने बच्चों को प्रचार करते नहीं देखा इसलिए मैं इसमें ज्यादा कमेंट्स नहीं कर सकता।

प्रहलाद पटेल

भाजपा महापौर उम्मीदवार

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!