Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में निम्न गुणवत्ता से शिकायतें बंद करने वाले अधिकारियों को जारी किए जाएंगे शोकाज नोटिस

🔴 कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

🔴 सैलाना एसडीएम मनीष जैन की उत्कृष्ट कार्य प्रणाली की कलेक्टर ने की प्रशंसा

खबरगुरु (रतलाम) 26 दिसम्बर। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों द्वारा निम्न गुणवत्ता से शिकायतों को बंद किया गया है, उनको शोकाज नोटिस जारी किए जाएं। कलेक्टर ने कहा है कि शासन की मंशानुसार आवेदक की पूर्ण संतुष्टि के साथ ही शिकायतें बंद की जाना चाहिए।

कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में निर्देशित किया गया कि मासिक रैकिंग में उनके विभाग को 75 प्रतिशत से कम वेटेज नहीं मिलना चाहिए। साथ ही संतुष्टि 50 प्रतिशत से नीचे नहीं होना चाहिए। समीक्षा में कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा सैलाना एसडीएम मनीष जैन द्वारा संवेदनशीलता, गंभीरता एवं सक्रियता के साथ लगातार अपने दायित्व के निर्वहन पर उनकी प्रशंसा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिडे सहित अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम द्वारा रतलाम जिले के हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे

बैठक में सज्जन मिल की भूमि के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यदि भूमि पूर्व में गलत तरीके से विक्रय कर दी गई है तो विक्रय निरस्त किया जाएगा। इस संबंध मे कलेक्टर ने संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश शहर एसडीएम को दिए दिए। आगामी 4 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत प्रदेश के टीकमगढ़ से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के तहत रतलाम जिले के भी हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम में जिले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में हितग्राहियों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।

श्रमिक पंजीयन के लिए कलेक्टर ने एसडीएम को किया निर्देशित 

कर्मकार कल्याण मंडल के तहत संबल योजना में हितग्राहियों को लाभान्वित करने की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के अधिकारियों को निर्देशित किया अभी जिले में 10 हजारा से अधिक श्रमिकों को पंजीबद्ध किया जाना है। कलेक्टर ने बड़ावदा नगर पंचायत में कर्मकार कल्याण मंडल की सभी योजनाओं के तहत हितग्राहियों के सर्वेक्षण हेतु निर्देशित किया। श्रमिक पंजीयन में धामनोद नगर पंचायत अधिकारी को कार्य में ढीलापन बरतने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की गई। श्रमिक पंजीयन के लिए कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया कि वह सक्रियता से श्रमिक पंजीयन करवाएं। इस संबंध में अपने पटवारियों पर नियंत्रण रखते हुए उनसे कार्य किया जाए।

कर्मकार कल्याण मंडल की योजना के तहत जिले में रेन बसेरों के निर्माण हेतु कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया गया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में रेन बसेरा निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। शासन की योजना अनुसार ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपए रेन बसेरा निर्माण के लिए प्राप्त होते हैं। इसके अलावा नगरपालिका में 15 लाख रुपए तथा नगर निगम में 20 लाख रुपए मिलते हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी क्षेत्रों तथा जनपद पंचायत निर्माण के प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए। अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि उनके यहां अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित नहीं है तो इस आशय का लिखित में प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दे।

कलेक्टर ने रतलाम शहर के 10 हजार हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान सैलाना विकासखंड के ग्राम सरवन में स्कूल के समीप की शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। इसी प्रकार रतलाम आनंद कॉलोनी स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की छात्राओं के लिए लाइब्रेरी स्थापना इसी सप्ताह में करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों को दिए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कलेक्टर ने रतलाम शहर के 10 हजार हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए। कलेक्टर ने कहा कि बैंक प्रबंधक बगैर किसी ठोस आधार के प्रकरण निरस्त नहीं कर सकते हैं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा में जिले में बचे हुए लगभग 40 हजार निर्माण के लक्ष्य को 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!