खबरगुरू (रतलाम) 18 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा 15 से 24 अक्टूबर तक आयोजित दस दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्री मेले के तीसरे दिन आयोजित एक शाम किशोर के नाम कार्यक्रम में श्याम भारती राजस्थान ने किशोर कुमार के गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर नागरिकों का खुब मनोरंजन किया। एक शाम किशोर के नाम कार्यक्रम की शुरूआत भजन गायकों ने गणेश वंदना से की इसके बाद श्याम भारती ने दे-दे प्यार दे, इक हसीना थी इक दिवाना था, चला जाता हूॅं किसी की धुन में, जिंदगी के सफर में जैसे कई गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शको का भरपुर मनोरंजन किया वहीं साथी गीतकारो ने भी अपने गीतो से समां बांधा।
मेले प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 19 अक्टूबर गुरूवार को राजस्थानी लोक गीत, नृत्य एवं भवाई नृत्य, 20 अक्टूबर शुक्रवार को श्रवण कुमार गु्रप द्वारा सिंगिंग नाईट, 21 अक्टूबर शनिवार को हिमांशु बवंडर का लाफ्टर शो$आर्केस्ट्रा, 22 अक्टूबर रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आमंत्रित कवि हैं सर्वश्री जॉनी बैरागी-धार, दीपक पारिक-भीलवाड़ा, सुमीत ओरछा-ओरछा छत्तीसगढ़, प्रिया खुशबु-कन्नौद, अपूर्वा चतुर्वेदी-सतना, गोपाल धुरंधर-निम्बाहेड़ा, आजात शत्रु-उदयपुर, आशा वैष्णव-अहमदाबाद, 23 अक्टूबर सोमवार को आशा वैष्णव की भजन संध्या, 24 अक्टूबर मंगवार को दशहरे पर नेहरू स्टेडियम व बरबड़ हनुमान मेला परिसर में आकर्षक आतिशबाजी व रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर से प्राप्त अनुमति अनुसार आदर्श आचार संहिता के निर्देशों की पालना के तहत आयोजित किये जायेंगे।