ट्रेनिंग सेंटर में भर्ती पालतू कुत्ते को फंदे में लटकाकर मार डाला
खबरगुरू (भोपाल) 18 अक्टूबर। भोपाल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक डॉग ट्रेनर ने पालतू कुत्ते को फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने ट्रेनर सहित तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता का केस दर्ज किया है। एमपी में बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का ये पहला मामला नहीं है।
घटना 9 अक्टूबर की बताई जा रही है। निखिल जायसवाल शाजापुर ने अपने पालतू कुत्ते को ट्रेंड करने के लिए भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर में दिया लेकिन जब उसने अपना कुत्ता वापस मांगा तो सेंटर संचालक ने कहा कि, उसे नहलाते समय बेल्ट का फंदा बन गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। कुत्ते की मौत से नाराज व्यक्ति ने ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखने की बात कही लेकिन ट्रेनिग सेंटर संचालक ने पहले तो उसे बैठाए रखा और फिर सीसीटीवी कॉपी नहीं होने की बात कही। इसके बाद निखिल ने 12 अक्टूबर को इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की।
शिकायत के बाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंची और सीसीटीव खंगाले। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि 9 अक्टूबर को एक महिला अपने दो साथियों के साथ डॉग को गेट पर लटका रही है। डॉग लगभग 8 मिनट तक तडपता रहा उसके बाद उसने दम तोड दिया। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने आरोपी रवि, तरुण और नेहा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी छूट गए है क्योकि जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज है, वह थाने से जमानती हैं।