जयसिंहपुरा रेलवे फाटक के पास सोमतीनाथ जैन मंदिर है. बीती रात चोरों ने जैन मंदिर में पीछे के रास्ते से घुसकर मूर्तियां, छत्र चुरा लिए. वहीं पास में स्थित किराना दुकान, होटल में आग लगा दी. एक सूने मकान में भी चोरी का प्रयास किया गया. सूचना मिलने पर सुबह महाकाल थाना टीआई मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
जैन मंदिर के पुजारी रात में मंदिर का ताला लगाकर घर गये थे. सुबह करीब 7 बजे मंदिर का ताला खोला तो दानपेटी खुली पड़ी थी और पीछे का दरवाजा भी खुला था. पुजारी ने बताया मंदिर में रखी 100 वर्ष से अधिक पुरानी गट्टाजी की मूर्ति, सिद्धचक्र यंत्र, शांतिनाथ मूर्ति और अन्य यंत्र बदमाश चोरी कर ले गए और दानपेटी तोड़कर उसमें रखे रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया.
बदमाशों ने मंदिर के पास स्थित किराना दुकान में चोरी का प्रयास किया और असफल होने पर उसमें आग लगा दी. दुकान संचालक ने बताया कि रात 9.30 बजे पुत्र ने दुकान बंद की थी, रात करीब 1 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड को लोगों ने खबर दी. खासी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 3 दमकलों ने आग पर काबू पाया.