ख़बरगुरु (धार) 5 मार्च : लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग अलग राज्यों में एक के बाद एक रैली कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने मध्यप्रदेश के धार में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे 16 फरवरी को धार आना था, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के कारण वो कार्यक्रम टल गया था। आज ऐसे समय आपके बीच आया हूं, जब उस हमले का हमारी वायुसेना ने आतंकियों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है
मोदी ने कहा, ”एयरस्ट्राइक पाक में हुई लेकिन इसका सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा। विपक्ष के नेता उस दिन से इस तरह से चेहरा लटकाए हुए हैं जैसे न जाने कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। ये ”
मोदी ने यह भी कहा की “भारत ने अब आतंकियों और आतंक को पालनेवालो को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं है. अगर वो फिर भी नहीं सुधरेंगे, तो फिर क्या किया जाएगा, ये भी उन्हें बता दिया जाएगा.”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यहां ये लोग मोदी को गाली देते हैं और पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं।