🔴 अप्रैल के 6 दिनों में ही 26,523 नए केस
खबरगुरु (नई दिल्ली) 7 अप्रैल। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6050 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस का आंकड़ा भी 28 हजार 303 हो गया है। अप्रैल के 6 दिनों में ही 26,523 नए केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 लोग स्वस्थ हो गए। भारत में 203 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 6,050 नए मामले आए हैं। इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे।