Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों को कार्यालय में कोविड-19 अवेयरनेस के संबंध में दिए टिप्स, ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित किया

🔴 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित सेमिनार
खबरगुरु (गुना) 26 जुलाई गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत लोक अभियोजन संचालनालय के महानिदेशक संचालक पुरुषोत्तम शर्मा आईपीएस द्वारा आज वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों को कार्यालय में कोविड-19 के मद्देनज़र सुरक्षात्मक उपाय के संबंध में टिप्स दिए उन्होंने बताया कि पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें कार्यालय से हमें घर संक्रमण लेकर नहीं जाना है इसलिए हमें कार्य करने की शैली में परिवर्तन करना चाहिए कोविड-19 एक छोटा सा वायरस है जो मौके की तलाश करता है सावधानी हटने पर दुर्घटना घट सकती है श्री शर्मा ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कोविड-19 से संक्रमित हुए लेकिन मुख्यमंत्री जी ने रोल मॉडल पेश करते हुए जो भी उनके संपर्क में आए उनसे क्वॉरेंटाइन व जांच कराने के लिए कहा श्री शर्मा ने बताया कि प्रारंभ से ही उपचार शुरू करें घबराए नहीं सुबह सूर्योदय के पूर्व उठे तथा नियमित रूप से व्यायाम करें जिस तरह जिंदगी जीने के लिए भोजन जरुरी है उतना ही व्यायाम भी आवश्यक है जो शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत करता है एवं सोशल डिस्टेंसिंग इस समय की पुकार है
M.y. हॉस्पिटल इंदौर के अधीक्षक डॉ प्रमेंद्र ठाकुर ने कार्यालय में सभी को मास्क लगाकर रहने के लिए कहा तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल समय-समय पर करते रहे तथा कागज या पेपर को छूने से पहले व बाद में हाथों को सैनिटाइजर कर ले
मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का होस्ट अकरम शेख जिला अभियोजन अधिकारी इंदौर व प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मौसमी तिवारी के नेतृत्व में हुआ सेमिनार में गुना जिले के डीपीओ रविकांत दुबे व समस्त अभियोजन अधिकारियों ने बीसी के माध्यम से सक्रिय भागीदारी की

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!