Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम में 11 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियोंं के भाग्य का फैसला, नवीन मतदाताओं को मतदान करने पर प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित

रतलाम में 11 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियोंं के भाग्य का फैसला, नवीन मतदाताओं को मतदान करने पर प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित

खबरगुरू (रतलाम) 16 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया 17 नवम्बर 2023 को होगी। मतदान प्रातः 7.00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। मतदान प्रक्रिया को लेकर जिले में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आवश्यक बन्दोबस्त पूर्ण कर लिए गए हैं। निर्वाचन के लिए नियोजित मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण गुरुवार को किया गया।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, 221 सैलाना के लिए शासकीय महाविद्यालय सैलाना नवीन भवन तथा 222 जावरा एवं 223 आलोट के लिए शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा से मतदान दलों को गुरुवार को ईवीएम, वीवीपेट एवं अन्य सुसंगत सामग्रियों का वितरण किया गया। मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे एवं वहां समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मतदान समाप्ति के उपरांत 17 नवम्बर को समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों से सामग्री वापस प्राप्ति का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में होगा।

जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1295 मतदान केन्द्र हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 23 को नियोजित किया गया है। रतलाम जिले में कुल 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 811 है महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 753 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 073, सैलाना में 2 लाख 10 हजार 430, जावरा में 2 लाख 37 हजार 701 तथा आलोट में मतदाता संख्या 2 लाख 22 हजार 784 है।

नवीन मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

पत्रकारों से चर्चा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में ऐसे मतदान केंद्रों पर इस बार फोकस किया जाएगा जहां पिछली वर्षों में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा है। नवाचार के तहत पांचों विधानसभाओं के ऐसे 10-10 मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले नवीन मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मिलने वाले इस एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट का उद्देश्य अधिक मतदान को प्रोत्साहित करना है। लोकतंत्र के महत्व को प्रतिपादित करने के साथ हमारा प्रयास है कि जिले में आधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके अलावा प्रत्येक मतदान दल का अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने पर स्वागत भी किया जा रहा है। निर्वाचन व्यवस्थाओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर के साथ डॉक्टर की व्यवस्था की गई है। मतदान दलों को मतदान पश्चात मतदान सामग्री के लिए बेहतर व्यवस्थाएं रहेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 15 से 20 काउंटर लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए रतलाम जिले में 2356 पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसमें एसएएफ की 5 कंपनियां आई हैं। इसके अलावा हरियाणा होमगार्ड के 635 जवान, आईटीबीपी की एक कंपनी, गुजरात से होमगार्ड और सीआईएसएफ की चार कंपनी भी आई हैं। स्ट्रांग रूम सुरक्षा सीआरपीएफ के पास है। पीएचक्यू से 134 जवान आए हैं, साथ ही जिला पुलिस बल से 300 होमगार्ड है। जिले में 1416 विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 113 सेक्टर मोबाइल दल रहेंगे वे पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे किसी भी घटना पर कार्रवाई करेंगे। 21 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है जो नाम के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करेंगी। जिले में सीमावर्ती क्षेत्रों पर निगरानी के लिए 21 एसएसटी तथा 21 एफएसटी टीमें कार्यरत है। जिले के 334 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ‘केन्द्रीय पुलिस बल तथा गुजरात पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। यहां सीसीटीवी लगाए गए हैं और माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। निर्वाचन के दौरान ईवीएम वीवीपीट मशीनों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी मशीन के खराब होने की स्थिति में उपयोग में लाने हेतु सेक्टर ऑफिसर के पास एक रिजर्व मशीन रहेगी। इनके अलावा भी अतिरिक्त मशीन रिजर्व में रखी गई हैं जो किसी भी मशीन के खराब होने की दशा में उपयोग की जा सकेंगी। रतलाम जिले में 160 वूमेन आर्गनाइज्ड बूथ भी बनाए गए हैं जिसमें सभी कार्मिक महिलाएं हैं। इनके साथ ही केवल दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा ऑपरेट होने वाले भी एक-एक मतदान केंद्र सभी विधानसभाओं में हैं।

Share This Post

Dr. Himanshu Joshi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read also x

error: Content is protected !!