Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, मतदान के लिए लगी लंबी लाइन, लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह

रतलाम: सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, मतदान के लिए लगी लंबी लाइन, लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह

खबरगुरू (रतलाम) 17 नवंबर। रतलाम में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 1295 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है। ठंड होने के बावजूद सुबह से केंद्रों के बाहर लाइन देखने को मिल रही है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मतदाताओं में महिलाओं व युवाओं की भी काफी संख्या देखी जा रही है। आपको बता दे रतलाम जिले में कुल 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 811 है महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 753 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 073, सैलाना में 2 लाख 10 हजार 430, जावरा में 2 लाख 37 हजार 701 तथा आलोट में मतदाता संख्या 2 लाख 22 हजार 784 है।

 मतदान में हो रही देरी

नगरा से अधिवक्ता दशरथ पाटीदार ने बताया कि रतलाम ग्रामीण विधानसभा मतदान केंद्र क्रमांक 144 ग्राम नगरा में देवचंद कटारा की ड्यूटी लगाई गई है। उनका आंखों का ऑपरेशन 9 नवंबर को ही हुआ है। उन्हें ठीक से दिखाई भी नहीं दे रहा है। ऐसे में मतदान में देरी हो रही है।

पहली बार मतदान के लिए पहुंचे युवाओं में दिखा उत्साह

मतदान के बाद मिले सर्टिफिकेट को दिखाते ध्रुव जोशी

विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। सुबह सात बजे तैयार होकर मतदान करने पहुंचे ध्रुव जोशी ने बताया कि रेलवे स्कूल मतदान केंद्र पहुंच मतदान किया। पहली बार मतदान करने का उत्साह था। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर किसी को मतदान करने आवश्यक है। पहले जब वे लोगों को मतदान करते देखते थे तो उनका दिल चाहता था कि वे भी मतदान करें और उनकी अंगुली पर भी स्याही का निशान लगे। आज उनकी इच्छा पूरी होने पर प्रसन्न हैं। आज पहली बार वोट डालकर अच्छा महसूस हो रहा है। 

सुबह-सुबह सपत्नीक मतदान करने पहुंचे विजय सोनी
गांव नगरा में मतदान के लिए सुबह 7 बजे से लगी लाइन
गांव नगरा में मतदान के लिए सुबह 7 बजे से लगी लाइन

 

Share This Post

Dr. Himanshu Joshi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read also x

error: Content is protected !!