ख़बरगुरु (रतलाम) 13 मई 2019। रतलाम के नेहरू स्टेडियम में आयोजिय कांग्रेस की आमसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी दोपहर 4:00 बजे तय समय से 1:30 घंटे लेट पहुची। उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन कर रोड शो करने के बाद रतलाम में लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया।
आमसभा पूरी तरह अव्यवस्थाओं में उलझी रही, मीडीयाकर्मियों के बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं थीऔर जिम्मेदार नेता जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे थे।
प्रियंका गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन में 22 लाख रोजगार खाली पड़े है। वही जी एस टी से 50 लाख रोजगार भी खत्म हो गए। भाजपा के शासन में 5 करोड़ रोजगार घटे है। कांग्रेस सरकार किसान भाइयों और बहनों के लिए अलग बजट बनाएगी।
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भाजपा की किसान सम्मान योजना किसान अपमान योजना बन गई है।चुनावी मौसम में सभी दलों के नेता लुभावने वादे करते है,लेकिन मतदाताओं को जागरुक रहना चाहिए ताकि वे समझ सकें कि कौन वादा पूरा करता है । कांग्रेस ने वन अधिकार कानून बनाया था,लेकिन मोदी जी ने उसे समाप्त कर दिया।
सभा समापन के बाद प्रियंका सीधे सुरक्षा को दरकिनार करते हुए बेरिकेट्स लांघ कर महिलाओ के बीच पहुची । जहॉ महिलाओ ने प्रियका के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद देते हुए गले लगाया।
मंच पर कांग्रेस रतलाम-झाबुआ लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया, महिला नेत्री यास्मीन शैरानी, प्रेमलता दवे, अदिति दवेसर, विक्रांत भूरिया, आलोट विधायक मनोज चावला, राजवर्धन दत्तीगांव आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम की झलकियां
3.50 बजे प्रियंका गांधी मंच पर आई और जनसमुदाय का अभिवादन किया
4.07 बजे प्रियंका का उद्बोधन शुरू
4.08 बजे बोली माइक का बटन बन्द है, फिर से बोलना पड़ेगा
4.31 बजे समापन