नयी दिल्ली (ख़बरगुरु) 09 अप्रेल 2017 : तीन तलाक को लेकर छिड़ी बहस के मुद्दे पर अब उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी भी उतर चुकी हैं. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने भी समर्थन किया है. सलमा अंसारी ने तीन तलाक को बेमानी बताते हुए कहा कि कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है. उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठा रही उन सभी मुस्लिम महिलाओं का समर्थन किया है. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा, तीन तलाक बेमानी है. कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है. सलमा अंसारी ने मुस्लिम महिलाओं से कुरान को पढ़ने और समझने को कहा ताकि उन्हें मौलाना गुमराह न कर सकें। अल नूर चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से चाचा नेहरू मदरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं अंसारी ने ये बातें पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
उन्होंने कहा, जो मुल्ला और मौलवी ने बोल दिया उसे ही सब ने सही मान लिया. कुरान पढ़कर देखिए, हदीस पढ़कर देखिए की रसूल ने क्या कहा है. उन्होंने कहा, महिलाओं में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि खुद से कुरान पढ़ें और उसे जानें कि रसूल ने क्या कहा है. किसी को किसी की बातों पर यूं ही विश्वास नहीं कर लेना चाहिए.