Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: जिले के तीन विकासखंड क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हुई, रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा में हुआ मतदान

🔴 तीनों क्षेत्रों में मतदान का कुल प्रतिशत 87.06 रहा

खबरगुरु (रतलाम) 8 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण में रतलाम जिले के रतलाम, जावरा एवं पिपलोदा जनपद क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को हुई। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रहेगा मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। तीनों क्षेत्रों में मतदान का कुल प्रतिशत 87.06 रहा।

रतलाम रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रतलाम जनपद क्षेत्र में 25 वार्ड के लिए मतदान प्रक्रिया हुई। यहां 97 ग्राम पंचायतों में 1709 वार्ड के लिए स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 343 थी। रतलाम जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 192348 हैं जिनमें पुरुष 97124, महिला 95220 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं। इनमें से मतदान कुल 166436 मतदाताओं ने किया। इनमें पुरुष 84657, महिला 81777 एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान का कुल प्रतिशत 86.53 रहा। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 87.16, महिला मतदान प्रतिशत 85.88 एवं अन्य मतदान प्रतिशत 50 रहा।

जावरा रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र में 22 वार्ड के लिए मतदान प्रक्रिया हुई। यहां 68 ग्राम पंचायतों में 1199 वार्ड के लिए स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 215 थी। जावरा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 116258 हैं जिनमें पुरुष 59376, महिला 56879 एवं अन्य 3 मतदाता शामिल हैं। इनमें से मतदान कुल 101728 मतदाताओं ने किया। इनमें पुरुष 51995, महिला 49731 एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान का कुल प्रतिशत 87.50 रहा। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 87.57, महिला मतदान प्रतिशत 87.43 एवं अन्य मतदान प्रतिशत 67 रहा। पिपलौदा रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र में 19 वार्ड के लिए मतदान प्रक्रिया हुई। यहां 52 ग्राम पंचायतों में 892 वार्ड के लिए स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 168 थी।

पिपलौदा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 97068 हैं जिनमें पुरुष 49084, महिला 47983 एवं अन्य 1 मतदाता शामिल हैं। इनमें से मतदान कुल 85036 मतदाताओं ने किया। इनमें पुरुष 43157, महिला 41878 मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान का कुल प्रतिशत 87.60 रहा। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 87.92, महिला मतदान प्रतिशत 87.28 एवं अन्य मतदान प्रतिशत 100 रहा।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!