Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

उज्जैन-पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अलसुबह लगी आग – 4 घंटे मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

उज्जैन-पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अलसुबह लगी आग – 4 घंटे मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

उज्जैन (ख़बरगुरु) 02 अप्रेल 2017 : पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अलसुबह लगी आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को ४ घंटे मशक्कत करनी पड़ी। कॉलोनी के रहवासी ने बताया कि सामने मैदान में आग लगने की जानकारी हमें सुबह ४.१५ बजे के करीब कॉलोनी में अचानक भगदड़ और शोर मचने के बाद मिली। दरवाजा खोला तो मैदान में रखी बल्लियां जल रही थीं। लपटों के कारण घर के आगे रखी इनकी कार भी जलने लगी थी। जलती कार के पेट्रोल टैंक में विस्फोट न हो इसके लिये जैसे-तैसे पानी डालते रहे। इन्होंने यह भी बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मुख्य द्वार खोलकर बाहर तक नहीं आ पा रहे थे। शिकायत पर अगर अधिकारी समय पर गौर कर लेते तो हादसे को टाला जा सकता था।आग भीषण थी। इस कारण काबू पाने के लिये पीएचई का एक पानी का ट्रक मंगवाया गया। सुबह ८ बजे तक कार्यवाही के बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इन्होंने यह भी बताया कि आग पर काबू पाने के बाद पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता आर.के. सांवला की मांग पर उन्हें एक जेसीबी तथा ट्रॉली भी नगर निगम की ओर से कोयला उठवाने के लिये लगाई गई है। घटना में पीडब्ल्यूडी के दो वाहनों सहित क्षेत्र के लोगों के आधा दर्जन से अधिक वाहन आगजनी का शिकार हुए हैं।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!