खबरगुरु (नई दिल्ली ) 15 अप्रैल 2020। मौसम विभाग के अनुसार जून से सितंबर में पूरे देश अच्छी बारिश होगी। इस बात की संभावना बेहद कम है कि बारिश सामान्य से कमजोर हो। IMD ने आज हुई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा। इस साल लॉन्ग टर्म औसत का 100 फीसदी बारिश रहने का अनुमान है। 2020 में मॉनसून में कमी की सिर्फ 9 फीसदी संभावना है। इस साल मॉनसून अच्छा रहने की उम्मीद है। IMD का कहना है कि जून-सितंबर में सामान्य बारिश की उम्मीद है।
IMD का कहना है कि फिलहाल न्यूट्रल अल-नीनो की स्थिति बनी हुई है। इस साल अल-नीनो न्यूट्रल रहने का अनुमान है। IMD का कहना है कि 1 जून को केरल में मॉनसून के दस्तक की उम्मीद है। 11 जून को मुंबई में मॉनसून आ सकता है। वहीं, चेन्नई में 4 जून को मॉनसून की दस्तक संभव है। पुणे में 10 जून को मॉनसून की दस्तक संभव है जबकि दिल्ली में 27 जून तक मॉनसून पहुंचने का अनुमान है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर
बता दें कि भारत में होने वाली कुल बारिश का करीब 80 फीसदी बारिया मानसून सीजन में ही होती है, अमूमन यह जून के अंत से शुरू होता है और सितंबर तक जारी रहता है । भारत में खेती बारी पूरी तरह से मानसून पर ही निर्भर है । ऐसे में अच्छी बारिश का मतलब है कि ज्यादा पैदावार और ज्यादा पैदावार ।