Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

JOB ALERT: 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

JOB ALERT: 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

🔴 EPFO के लिए 577, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के लिए 453 पदों पर भर्ती

खबरगुरु (भोपाल) 26 फरवरी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुश खबर है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने 453 पदो पर और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO के लिए 577 पदों पर भर्ती निकाली है।

EPFO के लिए 577 पदों पर भर्ती

EPFO में इनफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत भर्ती प्रक्रिया में सफल कुल 577 सफल उम्मीदवारों की तैनाती होगी। यूपीएससी के जरिए आयोजित कराई जा रही रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से EPFO में 418 पद पर इनफोर्समेंट ऑफिसर और 159 पद असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर को नौकरी मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होना चाहिए आयु-सीमा 18 से 35 साल
 अंतिम तिथी 17 मार्च 2023 आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in
[divider]

 मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने 453 पदो पर भर्ती 

एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने जेई, एई और अन्य सहित 453 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अलग-अलग पदों के अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन मांगा गया है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार एमपीपीजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च, 2023 तक है। इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये और मध्यप्रदेश अधिवास के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क देय है।

पद विवरण

  • असिस्टेंट इंजीनियर- 19 पद
  • अकाउंट ऑफिसर- 46 पद
  • फायर ऑफिसर- 2 पद
  • लॉ ऑफिसर- 2 पद
  • शिफ्ट केमिस्ट- 15 पद
  • मैनेजर- 10 पद
  • जूनियर इंजीनियर- 70 पद
  • जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर- 280 पद
  • मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव- 4 पद
  • मैनेजर- 1 पद
Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!