खबरगुरु (रतलाम) 17 अप्रैल 2020। संचालनालय आयुष म. प्र.भोपाल के निर्देशानुसार आयुष विभाग रतलाम द्वारा जिला जेल रतलाम में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु दिनांक 16-04-2020 को होम्योपैथीक औषधि ( आर्सेनिक एल्बम30),तथा आयुर्वेदिक औषधि ( संशमनी वटी) कैदियों तथा कारागृह स्टाफ को खिलाई गई।
डॉ.बलराज सिंह चौहान,डॉ.आशीष राठौर, तथा डॉ.इंतेखाब मंसूरी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए।
कोरोना वायरस से बचाव की रोगप्रतिरोधक औषधि श्री गिरधारीलाल कुमावत द्वारा कारागृह स्टाफ के सहयोग से ओषधि वितरित की गई,जिसमें लगभग 550 व्यक्तियों को दवाई दी गई।
ओषधि वितरण के दौरान सर्किल जेल अधीक्षक श्री राजाराम डांगी, सहायक जेल अधीक्षक श्री वी. डी. प्रसाद उपस्थित रहे एवं समस्त जेल कर्मचारियों का सहयोग रहा।
यह जानकारी अनिल मेहता ( प्रभारी शा.आयुष औषधालय हतनारा )द्वारा दी गई एवं कोरोना वायरस की रोग प्रतिरोधक औषधि का सेवन ज्यादा से ज्यादा नागरिको को करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है।