खबरगुरु (इंदौर) 5 अप्रैल 2020 । इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 10 मामले टाटपट्टी बाखल से हैं। यह वही इलाका है जहां 1 अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया गया था। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 3-4 अप्रैल को भेजे गए मरीजों के सैंपल में से 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं ।
अब इंदौर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 183 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इंदौर में 128, मुरैना में 12, भोपाल में 18, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, खरगोन और बड़वानी में 3-3, जबकि ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित मिले।
शर्मशार करने वाली थी मेडिकल टीम पर हमला करने वाली घटना
आपको बतादे इंदौरके टाटपट्टी बाखल इलाले में 1 अप्रैल को कोविड 19 की स्क्रीनिंग करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव हुआ था । इसके बाद देश भर में इस घटना की निंदा हुई थी । बाद में डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने रासुका लगाकर जेल भेज दिया था ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर चिंता व्यक्त की थी
पीएम ने कहा, “लोग संकट की घड़ी में भगवान के रूप में हमारे लिए काम कर रहे हैं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना बिल्कुल गलत है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई थी
मुख्यमंत्री ने तीन ट्वीट कर कहा था कि कोविड -19 के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले मेरे सभी डॉक्टर्स, नर्सेज़, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगरीय निकाय कर्मचारी, आप कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखें, आपकी संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं।