ख़बरगुरु (भोपाल ) 25 मार्च । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद को क्वारनटाइन (अलग) कर लिया है। उनके राजनीतिक सलाहकार आर.के. मिगलानी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने 20 मार्च को अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। जिसमें पहुंचे एक पत्रकार को भी कोरोना संक्रमण की आशंका अब जताई जा रही है। दरअसल उक्त पत्रकार की बेटी भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। माना जा रहा है कि प्रेसवार्ता में मौजूद सभी पत्रकारों को भी अब क्वारंटीन होना पड़ेगा। कमलनाथ की प्रेसवार्ता में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पत्रकार पिता भी पहुंचे थे। इसी प्रेसवार्ता में कमलनाथ ने अपने इस्तीफे की घोषणा भी की थी। इस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सहित कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 200 पत्रकार मौजूद थे।
इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नेताओं की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। जानकारी के अनुसार अब सभी पत्रकारों के सैंपल लेने और जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में अबतक कुल 15 पॉजिटिव कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनका उपचार चल रहा है।
हालांकि उनके मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ के आइसोलेशन की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं।उनके बारे में फैलाई जा रही सूचना असत्य हैं।