खबरगुरु (नई दिल्ली) 19 मई 2020। देश में सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हुआ है जो 31 मई तक जारी रहेगा । चौथे चरण के शुरूआत में ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 1 हजार से ज्यादा हो चुकी हो गई है। इनमें से 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, भारत में मृत्यु दर 3.2 फीसदी है। जबकि रिकवरी रेट 38.9 फीसदी के साथ 39200 के लगभग लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। सोमवार को देश भर से कोरोना वायरस के 4,713 नए मामले सामने आए हैं । संक्रमित लोगों के दोगुने होने की दर 12 दिनों की है।
मध्यप्रदेश में कोरोना
राज्य सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बदलाव कर दिया। ऑरेंज जोन अब नहीं होगा। लॉकडाउन-4 में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा, देवास और बुरहानपुर को रेड जोन में रखा गया है। प्रदेश के बाकी जिले ग्रीन जोन में होंगे। यहां सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। मध्यप्रदेश में सोमवार को 259 नए मरीज सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5200 से ज्यादा हो चुकी हो गई है।
सिनेमाघर, मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स, बार, ऑडिटोरियम प्रतिबंधित रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल, पूजा स्थल तथा धार्मिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी। शाम 7 से सुबह 7 बजे तक लोगों का आवागमन नहीं होगा।
दुनिया में कोरोना
दुनिया में कोरोना के कुल मामले 50 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। इनमें से 317792 लोगों की मौत हो चुकी है।